क्रिप्टोकरेंसी का मुद्दा एक बार फिर लोगों की जुबान पर है। सरकार इस बारे में कई बैठकें कर चुकी है और अब वह संसद के शीतकालीन सत्र में इससे जुड़ा बिल लाने जा रही है। लेकिन बिल लाने की ख़बर से ही क्रिप्टोकरेंसी का बाज़ार गिर गया। भारत में लाखों लोगों ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया हुआ है।
क्रिप्टोकरेंसी को लेकर संसद में बिल लाएगी सरकार
- देश
- |
- 24 Nov, 2021
क्रिप्टोकरेंसी की बढ़ती रफ़्तार को लेकर सरकार चिंतित है और इसे लेकर बिल लाने जा रही है। लेकिन सरकार से लेकर आरबीआई और सेबी इसे गंभीर मुद्दा क्यों मान रहे हैं?

इस बिल का नाम Cryptocurrency and Regulation of Official Digital Currency Bill, 2021 है। संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू हो रहा है।
यह बिल सभी प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी को भारत में रोकेगा हालांकि इसमें कुछ अपवाद भी होंगे। माना जा रहा है कि सरकार इस सत्र में इस बिल को पास कर देगी। सरकार का कहना है कि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया अपनी डिजिटल करेंसी को लांच करेगा।