उप-राष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक दिन पहले ओडिशा की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजू जनता दल यानी बीजेडी और केसीआर की बीआरएस ने मतदान से दूर रहने की घोषणा की है। यह फ़ैसला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है। वह विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार, पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी. सुदर्शन रेड्डी के खिलाफ मैदान में हैं। बीजेडी और बीआरएस के इन क़दमों ने चुनावी समीकरण को और दिलचस्प बना दिया है।
बीजेडी, बीआरएस उप-राष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर क्यों? एनडीए के राधाकृष्णन को बढ़त
- देश
- |
- 8 Sep, 2025
उप-राष्ट्रपति चुनाव में बीजेडी और बीआरएस ने मतदान से दूरी बनाकर सियासी संदेश दिया है। इस बीच एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन को स्पष्ट बढ़त मिलती दिख रही है। जानें पूरी खबर।

बीजेडी के राज्यसभा सांसद सस्मित पात्रा ने सोमवार को दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'हमारे सम्मानित पार्टी अध्यक्ष श्री नवीन पटनायक ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, राजनीतिक मामलों की समिति और सांसदों के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद उप-राष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहने का निर्णय लिया है। बीजेडी राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों से समान दूरी बनाए रखने की नीति पर कायम है। हमारा पूरा ध्यान ओडिशा के 4.5 करोड़ लोगों के विकास और कल्याण पर केंद्रित है।'