गोंडा में मंच पर जैसे ही राजनाथ ने अपना भाषण शुरू किया, तुरंत कुछ युवकों ने आर्मी की भर्ती चालू करो, हमारी मांगें पूरी करो जैसे नारे लगाने लगे। हालांकि कुछ लोगों ने युवकों को रोकने की कोशिश की। राजनाथ अपना भाषण जारी रखते हैं लेकिन युवकों की नारेबाजी जारी रहती है।
युवकों के नारे सुनकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूछा क्या मामला है। जब उन्हें बताया जाता है कि युवक सेना की भर्ती शुरू करने की मांग कर रहे हैं। इस पर राजनाथ जवाब देते हैं - "होगी, होगी।" यह कहकर वो नारा लगा रहे युवकों को समझाने की कोशिश करते हैं और कहते हैं चिंता मत करो।
राजनाथ उनसे कहते हैं कि आपकी चिंता हमारी भी है। कोविड 19 की वजह से थाड़ा मुश्किल आ गई थी। लेकिन अब जल्द ही शुरू करेंगे।
राज्य में तीसरे चरण का चुनाव कल यानी 20 फरवरी को और चौथे चरण का चुनाव 23 फरवरी को होगा। गोंडा जिले का नंबर पांचवे चरण में आने वाला है। वहां 27 फरवरी को मतदान होगा।