द कश्मीर फाइल्स फिल्म के लिए बीजेपी नेता कुछ भी करने को तैयार हैं। यूपी के उन्नाव में एक बंद पड़े सिनेमा हॉल को बीजेपी विधायक ने जबरन खुलवा दिया और उसमें यह फिल्म दो दिन चली लेकिन डीएम ने कार्रवाई करते हुए सिनेमा हॉल को बंद करा दिया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी तो इस फिल्म का सेंट्रल जीएसटी माफ कराने के लिए हाथ-पैर मार रहे हैं।  कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित इस फिल्म को प्रधानमंत्री से लेकर तमाम राज्यों के सीएम ने समर्थन दिया है लेकिन फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से पेश किए जाने की वजह से इसका विरोध भी हो रहा है।