हरियाणा के बीजेपी राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हंगामा मचा दिया है। जांगड़ा ने कहा कि हमले में अपने पतियों को खोने वाली महिलाओं में "वीरांगना का भाव और जोश" नहीं था, जिसके कारण 26 लोग आतंकियों की गोली का शिकार बने। उन्होंने यह भी कहा कि यदि ये महिलाएं आतंकियों का मुकाबला करतीं और प्रधानमंत्री की योजना के तहत प्रशिक्षण लेतीं, तो इतनी मौतें नहीं होतीं।