सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच से कांग्रेस सांसद के नेतृत्व वाली संसद समिति ने सवाल पूछने की तैयारी क्या की, उसका विरोध ही होने लगा। दरअसल, सरकार के खर्चों पर संसदीय निगरानी रखने वाली लोक लेखा समिति यानी पीएसी ने माधबी पुरी बुच और अन्य अधिकारियों को 24 अक्टूबर को उसके सामने पेश होने के लिए कहा है। लेकिन बीजेपी सांसदों ने अब इसका विरोध कर दिया है।