भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को अंबेडकर जयंती के अवसर पर आगामी आम चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र पेश किया। 'मोदी की गारंटी' शीर्षक वाले बीजेपी के घोषणापत्र को संकल्प पत्र के नाम से भी जाना जाता है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और निर्मला सीतारमण मौजूद थे।