शनिवार सुबह रायपुर रेलवे स्टेशन पर धमाका हुआ है। इसमें सीआरपीएफ़ के 6 जवान घायल हो गए हैं। ये जवान सीआरपीएफ़ की 211 बटालियन के हैं और एक स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे। बताया गया है कि ट्रेन की बोगी में एक गते के डब्बे में यह ग्रेनेड रखा हुआ था।