दिल्ली दंगे पर एक किताब के लॉन्च इवेंट पर विवाद के बाद अब इसके प्रकाशक ब्लूम्सबरी इंडिया ने किताब के प्रकाशन से हाथ खींच लिए हैं। 'दिल्ली रायट्स-2020: द अनटोल्ड स्टोरी' शीर्षक वाली इस किताब के लॉन्च इवेंट के लिए 'गेस्ट ऑफ़ ऑनर' में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के शामिल किए जाने पर विवाद हुआ। गेस्ट ऑफ़ ऑनर में वेबसाइट 'ऑपइंडिया' के नूपुर शर्मा और फ़िल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री भी शामिल थे। ब्लूम्सबरी इंडिया द्वारा शनिवार दोपहर में किताब छापने से इनकार करने के बावजूद इस किताब का लॉन्च कार्यक्रम शनिवार शाम 4 बजे किया गया।