चीन के साथ सीमा पर चल रहे जोरदार संघर्ष के बीच एक ओर जहां स्वदेशी जागरण मंच और कुछ अन्य हिंदू संगठनों ने चीनी सामानों के बहिष्कार का आह्वान किया हुआ है, वहीं इस मामले में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत की राय जुदा है। संघ के ही एक संगठन स्वदेशी जागरण मंच की ओर से तो चीनी सामानों की होली तक जलाई जा चुकी है।