चीन के साथ सीमा पर चल रहे जोरदार संघर्ष के बीच एक ओर जहां स्वदेशी जागरण मंच और कुछ अन्य हिंदू संगठनों ने चीनी सामानों के बहिष्कार का आह्वान किया हुआ है, वहीं इस मामले में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत की राय जुदा है। संघ के ही एक संगठन स्वदेशी जागरण मंच की ओर से तो चीनी सामानों की होली तक जलाई जा चुकी है।
विदेशी उत्पादों के बहिष्कार को लेकर आरएसएस में एकराय नहीं?
- देश
- |
- 13 Aug, 2020
मोहन भागवत का कहना है कि स्वदेशी का मतलब यह नहीं है कि हर विदेशी उत्पाद का बहिष्कार कर दिया जाए।

केंद्र की मोदी सरकार लगातार 'आत्मनिर्भर भारत' की बात कर रही है और हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'आत्मनिर्भर भारत' को बढ़ावा देने के लिए रक्षा से जुड़े 101 सामानों के आयात पर प्रतिबंध लगाने की सूची तैयार होने का एलान किया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ख़ुद कई बार लोकल के लिए वोकल होने पर जोर दे चुके हैं।