वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 2025-26 के केंद्रीय बजट ने नई आयकर व्यवस्था में बड़े पैमाने पर सुधार पेश किए। उन्होंने घोषणा की कि 12 लाख रुपये तक की आय वाले व्यक्तियों को अब टैक्स का भुगतान करने से पूरी तरह छूट दी जाएगी, जिसका उद्देश्य मध्यम वर्ग पर टैक्स के बोझ को कम करना और उपभोग पर खर्च में वृद्धि करना है। मध्यम वर्ग झूम रहा है। लेकिन क्या इससे महंगाई दूर होगी, क्या इससे रोजगार बढ़ेगा, क्या आम लोगों के बच्चों को सस्ती शिक्षा और सस्ता इलाज मिलेगा। आम आदमी की दिलचस्पी आंकड़ों में नहीं, उसे जमीन पर हकीकत में बदलते हुए देखना है।
बजट 2025ः जानिये किस सेक्टर को क्या मिला, लेकिन जुमले हकीकत में भी तो बदलें
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार 1 फरवरी को बिहार पर फोकस के साथ कृषि में बड़े सुधारों के अलावा मध्यम वर्ग के लिए आयकर राहत पर केंद्रित बड़े सुधारों की घोषणा की है। लेकिन घोषणाएं महज जुमले हैं। आम लोगों को जब इसका फायदा मिले, तभी यह सार्थक होगाः

निर्मला सीतारमण