छह राज्यों में हुए 7 विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को 4 सीटें मिलीं। इनमें से तीन सीटों पर तो उसने अपना कब्जा बरकरार रखा है, जबकि एक सीट को उसका फायदा मिला है। बिहार में एक सीट पर आरजेडी को जीत मिली है। तेलंगाना में एक सीट पर टीआरएस जीती है। महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट सीट पर शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने बड़ी जीत हासिल की है। यह चुनाव ऐसे समय जीता गया है, जब उसकी सरकार को गिराकर बीजेपी और शिवसेना के शिंदे गुट की सरकार बनी है। ऋतुजा लटके ने 66000 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है। इस सीट से बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया था।