loader

फ़ेसबुक इंडिया की डायरेक्‍टर आंखी दास के ख़िलाफ़ छत्तीसगढ़ में मुक़दमा दर्ज

फ़ेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्‍टर आंखी दास के ख़िलाफ़ छत्तीसगढ़ में मुक़दमा दर्ज हो गया है। मुक़दमे में आंखी दास पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और लोगों को भड़काया है। 

अमेरिकी पत्रिका 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' की इस ख़बर के बाद कि फ़ेसबुक ने बीजेपी से जुड़े लोगों की नफ़रत फ़ैलाने वाली पोस्ट को नहीं हटाया, आंखी दास चर्चा में हैं। इस रिपोर्ट को लेकर भारत में जोरदार सियासी बवाल हो रहा है। 

आंखी दास के ख़िलाफ़ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पत्रकार आवेश तिवारी की शिकायत पर मुक़दमा दर्ज किया गया है। तिवारी पर आंखी दास को धमकी देने का आरोप है। आंखी दास ने सोमवार को पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उन्हें ऑनलाइन मैसेज के जरिये जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में तिवारी के अलावा पांच लोगों के नाम लिखे हैं।

जबकि तिवारी की शिकायत में आंखी दास के अलावा छत्तीसगढ़ के ही मुंगेली के रहने वाले राम साहू, मध्य प्रदेश के विवेक सिन्हा का भी नाम है। 

पीटीआई के मुताबिक़, तिवारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के बीजेपी वाले आर्टिकल पर एक पोस्ट लिखी तो राम साहू और विवेक सिन्हा आंखी दास के समर्थन में कूद पड़े और पोस्ट पर कमेंट किया, ‘वह (आंखी दास) हिंदू है और वह अपने धर्म के हित में बात कर रही है।’ तिवारी ने शिकायत में लिखा है कि राम साहू ने बेहूदे और सांप्रदायिक फ़ोटो पोस्ट किए और उसे धमकाया। 

ताज़ा ख़बरें

तिवारी ने यह भी कहा है कि पोस्ट लिखने के बाद उन्हें धमकी भरे कॉल और मैसेज आ रहे हैं। पीटीआई के मुताबिक़, उन्होंने इन मैसेजों के स्क्रीनशॉट पुलिस के सामने जमा कराए हैं। 

इससे पहले, आंखी दास ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि वह उन्हें मिल रही धमकियों से बहुत परेशान हैं और अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। 

ख़बर पर बवाल क्यों?

‘वाल स्ट्रीट जर्नल’ की ख़बर में यह कहा गया है कि दास ने पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को चुनावी मुद्दों पर सहयोग दिया। ख़बर के अनुसार, आंखी दास की भूमिका उस टीम की निगरानी करने की थी जो यह तय करती है कि फ़ेसबुक पर कौन सी सामग्री की अनुमति दी जाए और कौन सी की नहीं। रिपोर्ट में फ़ेसबुक के पूर्व और वर्तमान कर्मचारियों के हवाले से कहा गया है कि इसी के दम पर दास ने बीजेपी और हिंदुत्व समूहों से जुड़े नेताओं की नफ़रत वाली पोस्ट के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने में बाधा डाली। 

अख़बार ने अपनी ख़बर में उन नेताओं की पोस्ट का ज़िक्र भी किया है जिन्हें लेकर कथित तौर पर फ़ेसबुक के कर्मचारियों ने आपत्ति की थी, लेकिन इन आपत्तियों को दरकिनार कर दिया गया था। इसके अलावा फ़ेसबुक के कर्मचारियों ने बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह द्वारा भड़काऊ पोस्ट करने का मामला भी उठाया था। 

इस ख़बर के सामने आने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, ‘बीजेपी-आरएसएस भारत में फेसबुक और वॉट्सएप का नियंत्रण करते हैं। इस माध्यम से ये झूठी ख़बरें व नफ़रत फैलाकर वोटरों को फुसलाते हैं।’ 

ख़ुद को घिरता देख बीजेपी ने केंद्रीय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और तमाम प्रवक्ताओं को इसका जवाब देने के लिए टेलीविजन चैनलों के मोर्चे पर तैनात किया हुआ है।

विवाद बढ़ने के बाद फ़ेसबुक ने इस पर सफाई दी और कहा है कि वह ऐसी सामग्री जिससे ‘नफ़रत को बढ़ावा मिलता हो’ या ‘हिंसा को उकसावा मिलता हो’ उसे रोक देता है। 

देश से और ख़बरें

बीजेपी विरोध में उतरी 

अब इसमें ताज़ा विवाद खड़ा हो गया है कांग्रेस सांसद और सूचना प्रोद्यौगिकी (आईटी) से संबंधित संसद की स्थायी समिति के चेयरमैन शशि थरूर के एक बयान के बाद। थरूर ने कहा है कि वह 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' की ख़बर को लेकर फ़ेसबुक के अधिकारियों को तलब कर सकते हैं। 

थरूर के बयान पर झारखंड से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा, ‘शशि थरूर को फ़ेसबुक अधिकारियों को तलब करने का दावा करने से पहले संसद की स्थायी समिति में इसे लेकर चर्चा करनी होगी। इन मुद्दों को वे समिति के नियमों के मुताबिक़ ही उठा सकते हैं।’

दुबे ने तीख़ा हमला करते हुए कहा, ‘शशि थरूर को यह समझना चाहिए कि संसद की स्थायी समिति संसद का ही एक अंग है और यह कांग्रेस पार्टी नहीं है।’ उन्होंने कहा कि संसद के नियमों के मुताबिक़, केवल स्पीकर ही निजी क्षेत्र के लोगों को बुला सकते हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें