कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक वाले घर में सीबीआई ने छापेमारी की है। छापे भूमि आवंटन में अनियमिताओं से जुड़े मामलों में मारे गये हैं। हुड्डा ख़िलाफ़ ज़मीन आवंटन से जुड़े दो मामलों में गड़बड़ियों के आरोप हैं। एक पंचकूला से तो दूसरा गुरुग्राम से जुड़ा है। इसके साथ ही सीबीआई की टीमें दिल्ली-एनसीआर में 30 से अधिक जगहों पर छापे मार रही हैं। लोकसभा चुनाव से ऐन पहले इस छापेमारी के बाद राजनीतिक सरगर्मियाँ तेज़ होने के आसार हैं।