भारत ने पिछले दो दिनों से साबित कर दिया है कि उसकी बहुसंस्कृति वाला देश होना उसकी सबसे बड़ी ताकत है। चंद्रयान 3 की सफलता के लिए सारे भारतीय अपने-अपने भगवान और अल्लाह की इबादत में जुट गए हैं। यह सब सिर्फ भारत में नहीं हो रहा है। दुनिया के जिस कोने में भी भारतीय हैं, वहां-वहां इसके लिए दुआएं मांगी जा रही हैं। देश में जब नफरती माहौल को असामाजिक तत्व और उनके संगठन जब हवा दे रहे थे तो ऐसे माहौल में यह घटनाक्रम बहुत खास संदेश लेकर आया है। लखनऊ के नदवा मरकज, अजमेर शरीफ दरगाह से लेकर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर और वाराणसी के अस्सी घाट पर हवन ने चंद्रयान 3 को इतनी ऊंचाई दे दी है कि कल्पना करना मुश्किल है।