भारत ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में कुछ जगहों के नाम बदले जाने की कार्रवाई पर सख्त एतराज जताया है। भारत ने साफ कहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 15 से ज्यादा जगहों के नाम बदल दिए हैं। चीन दावा करता है कि अरुणाचल प्रदेश दक्षिणी तिब्बत है और वह इस पर अपना हक जमाता रहा है।