चीन में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की वापसी के लिए चीन ने अब कुछ क़दम उठाए हैं। चीन ने शुक्रवार को कोरोना महामारी को लेकर लगाए गए वीजा और उड़ान प्रतिबंधों के कारण दो साल से अधिक समय से भारत में फँसे भारतीय छात्रों की वापसी की अनुमति देने की घोषणा की है। अभी क़रीब हफ़्ते भर पहले ही भारत ने चीन के नागरिकों का पर्यटक वीजा निलंबित कर दिया था।