प्रधानमंत्री चीनी सैनिकों के भारतीय इलाक़े में घुसपैठ नहीं करने का दावा भले ही करें, सच तो यह है कि चीनी सेना कई किलोमीटर अंदर श्योक-गलवान संगम तक पहुँच गई है। उसने पीपी 14 यानी पैट्रोलिंग प्वाइंट 14 को भारतीय सेना के लिए पूरी तरह काट दिया है।
श्योक-गलवान संगम तक चीन ने किया कब्जा, पीएलए ने बदल दी सीमा
- देश
- |
- 26 Jun, 2020
चीनी सेना कई किलोमीटर अंदर श्योक-गलवान संगम तक पहुँच गई है। उसने पीपी 14 यानी पैट्रोलिंग प्वाइंट 14 को भारतीय सेना के लिए पूरी तरह काट दिया है।
