कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू लगाने सहित कई सख़्त क़दम उठाए हैं। इसकी वजह से होटल, रेस्तरां के कारोबार को तगड़ा झटका लगा है। ऐसे में दूसरी इंडस्ट्रीज से जुड़े तमाम छोटे-बड़े कारोबारी अब लॉकडाउन या आंशिक लॉकडाउन से डरे हुए हैं और उद्योग संगठन कन्फेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) के द्वारा कराए गए एक सर्वे में भी ये बात सामने आई है।
कारोबारी बोले- लॉकडाउन के बजाय कोरोना से सुरक्षा के नियमों का पालन कड़ाई से हो
- देश
- |
- 12 Apr, 2021
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू लगाने सहित कई सख़्त क़दम उठाए हैं।

सीआईआई ने देश भर की 710 कंपनियों के सीईओ के बीच यह सर्वे कराया है। सर्वे में शामिल 75 फ़ीसदी सीईओ ने कहा कि आंशिक लॉकडाउन की वजह से मजदूरों के साथ ही सामान को भी लाने-ले जाने पर असर पड़ेगा और इससे सीधे तौर पर औद्योगिक उत्पादन प्रभावित होगा। सीईओ ये भी मानते हैं कि सरकार को स्वास्थ्य और सुरक्षा के नियमों को कड़ाई से पालन कराना चाहिए बजाय इसके कि लॉकडाउन लगा दिया जाए।