आवारा कुत्तों से संबंधित मामले को बुधवार (13 अगस्त) भारत के चीफ जस्टिस की कोर्ट में फौरन सुनवाई के लिए पेश किया गया। याचिका कॉन्फ्रेंस फॉर ह्यूमन राइट्स (इंडिया) नामक एक संगठन ने 2024 में दायर की थी। जिसमें दिल्ली में सामुदायिक कुत्तों के पशु जन्म नियंत्रण (कुत्ते) नियमों के अनुसार नसबंदी और टीकाकरण के निर्देश देने की मांग वाली अपनी जनहित याचिका में दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई थी।