सुप्रीम कोर्ट में सबरीमला पर सुनवाई तीन हफ़्ते में शुरू होगी। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सबरीमला मंदिर और इससे जुड़े मुद्दे पर तय करने के लिए वकीलों को यह समय दिया है। कहा जा रहा है कि दोनों पक्षों के वकील अब 17 जनवरी को बैठक करेंगे।
CJI का सुझाव- सबरीमला पर आयोध्या सुनवाई का तरीक़ा अपनाएँ
- देश
- |
- 13 Jan, 2020
सुप्रीम कोर्ट में सबरीमला पर सुनवाई तीन हफ़्ते में शुरू होगी। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सबरीमला मंदिर और इससे जुड़े मुद्दे पर तय करने के लिए वकीलों को यह समय दिया है।

बता दें कि सबरीमला मंदिर में 10 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक की महिलाओं के प्रवेश को लेकर विवाद है। मंदिर से जुड़े लोगों की मान्यता है कि इस उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश नहीं करना चाहिए। इसी को चुनौती देने पर पहले सुप्रीम कोर्ट ने फ़ैसला दिया था कि महिलाओं के प्रवेश पर रोक नहीं लगाई जा सकती। इस मामले में ज़बरदस्त विवाद हुआ। राजनीतिक मुद्दा बना। फिर इस मामले में पुनर्विचार याचिका लगाई गई। पाँच जजों की बेंच ने पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए इस मामले को नौ जजों की बेंच के पास भेज दिया है। इस मामले में नौ जजों की बेंच को सुनवाई करनी है।