कांग्रेस के लोकसभा नेता अधीर रंजन चौधरी ने वन नेशन वन इलेक्शन पैनल का सदस्य बनने से इनकार कर दिया है। इस पैनल को जिम्मेदारी दी गई है कि वो देश में एक साथ चुनाव कराने के तरीकों की सिफारिश करेगा। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बने इस  आठ सदस्यीय पैनल को शनिवार को अधिसूचित किया गया था और एकसाथ चुनाव कराने के हर पहलू पर विचार करने का काम दिया गया था।