वेणुगोपाल ने कहा, "हमारा अभियान 'बेहतर भारत के लिए दान' भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की 138 साल की यात्रा का जश्न है।" वेणुगोपाल ने कहा, "अपने इतिहास को दोहराते हुए, हम समर्थकों से 138 रुपये या 1380 रुपये या 13,800 रुपये या उससे अधिक दान करने के लिए आमंत्रित करते हैं, जो बेहतर भारत के लिए पार्टी की स्थायी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।"
भाजपा को दान से 1,775 करोड़ रुपये मिले थे। इसमें 1033 करोड़ रुपये चुनावी बांड से आए थे। यानी भाजपा को देश के अज्ञात उद्योग समूहों, उद्योगपतियों ने चुनावी बांड खरीदकर मदद की थी। इसी अवधि (2021-22) के दौरान टीएमसी को 545.74 करोड़ रुपये मिले। कांग्रेस को 541.27 करोड़ मिले।
2021-22 में भाजपा की संपत्ति 4,990.19 करोड़ रुपये से 21.17 प्रतिशत बढ़ी, जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस 691.11 करोड़ रुपये से 16.58 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 805.68 करोड़ रुपये रही जो भाजपा से काफी पीछे है। अगर देनदारी (liabilities) की बात की जाए तो उसमें कांग्रेस आगे है। कांग्रेस पर सबसे अधिक 41.95 करोड़ रुपये की देनदारी है जबकि भाजपा पर 5.17 करोड़ रुपये की देनदारी है। सीपीएम पर भी 12 करोड़ से ज्यादा की देनदारी है।