कांग्रेस ने सवाल उठाया कि ट्रंप से फोन पर हुई बातचीत की जानकारी विदेश सचिव क्यों दे रहे हैं? क्या प्रधानमंत्री मोदी को खुद सामने आकर साफ़ नहीं करना चाहिए?
अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बात हुई है। अब भारत लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी को एक सर्वदलीय बैठक रखकर इस बातचीत से विपक्ष के नेताओं को अवगत कराना चाहिए, लेकिन हमारा सवाल है कि प्रधानमंत्री मोदी चर्चा से क्यों भाग रहे हैं?
ग़ौर करने वाली बात यह भी है कि जी-7 समिट के दौरान पीएम मोदी ने कई वैश्विक नेताओं से मुलाक़ात की और उन सभी के साथ हुई बातचीत की जानकारी ट्वीट से दी। हालाँकि, ट्रंप के साथ हुई बातचीत के बारे में ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।