पैंगोंग त्सो झील के इलाक़े में चीन के सैनिकों की ओर से एक बार फिर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को वीडियो जारी कर कहा है कि आए दिन भारत की संप्रुभता पर हमला हो रहा है, आए दिन देश की धरती पर चीनी घुसपैठ हो रही है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौन क्यों हैं?
कांग्रेस हमलावर, कहा- मोदी जी बताएं कि देश की सरज़मीं से चीनी कब्जा कब छुड़वाएंगे
- देश
- |
- 31 Aug, 2020
पैंगोंग त्सो झील के इलाक़े में चीन के सैनिकों की ओर से एक बार फिर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।

पहले भी भारत को धोखा दे चुका चीन मई के महीने से लगातार भारतीय सीमा में घुसपैठ की हरकतें करता रहा है। 29-30 अगस्त को भी उसने पैंगोंग त्सो झील के इलाक़े में ऐसी ही कोशिश की। लेकिन भारतीय सेना ने उसकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया।