विवादित बयानों के लिए चर्चित रहे बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक बयान देकर फँस गए हैं। दिल्ली के कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार बनाए गए रमेश बिधूड़ी ने रविवार को उस समय बड़ा विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने कहा कि अगर वह आगामी चुनाव जीतते हैं तो वह अपने विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के गालों की तरह चमका देंगे।