कांग्रेस ने पीएम की विदेश यात्राओं पर निशाना क्यों साधा? जानिए, इसने मणिपुर संकट, ट्रंप के दावों जैसे मुद्दों का ज़िक्र करते हुए मोदी को 'सुपर प्रीमियम फ्रीक्वेंट फ्लायर पीएम' क्यों कहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच देशों की आठ दिवसीय विदेश यात्रा से ठीक पहले कांग्रेस ने उन पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने 'सुपर प्रीमियम फ्रीक्वेंट फ्लायर पीएम' का तंज कसते हुए आरोप लगाया कि मोदी मणिपुर की अशांति, ऑपरेशन सिंदूर में विफलता, ट्रंप के युद्धविराम के दावों और पहलगाम आतंकी हमले जैसे बड़े मुद्दों से भाग रहे हैं।
यह हमला तब आया है जब प्रधानमंत्री मोदी अपनी पांच देशों की आठ दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना होने की तैयारी कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक पोस्ट में तंज कसते हुए कहा कि 'जब हालात मुश्किल होते हैं, तब खुद को साहसी बताने वाले विदेश की सैर पर निकल जाते हैं। सुपर प्रीमियम फ्रीक्वेंट फ्लायर पीएम 5 देशों की 8 दिन की सैर पर जा रहे हैं। वे कम से कम 4 ऐसे मुद्दों से भाग रहे हैं जो इस समय देश को झकझोर रहे हैं।'
कांग्रेस नेता ने चार मुद्दों को गिनाया
- मणिपुर वे तब से नहीं गए जब से राज्य में डबल इंजन की सरकार पटरी से उतर गई और सामान्य जीवन पूरी तरह बर्बाद हो गया।
- रक्षा अधिकारियों का खुलासा कि ऑपरेशन सिंदूर के पहले दो दिनों में प्रधानमंत्री के फ़ैसलों के कारण भारत को नुक़सान उठाना पड़ा।
- राष्ट्रपति ट्रंप का लगातार दावा कि उन्होंने व्यापार समझौते का दबाव डाल कर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम करवाया।
- पहलगाम के आतंकवादियों को 70 दिन बाद भी न्याय के कटघरे में लाने में नाकामी।
मणिपुर में अशांति
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मणिपुर में 'डबल इंजन' सरकार के पटरी से उतरने और सामान्य जीवन के पूरी तरह से तबाह होने के बावजूद प्रधानमंत्री ने कभी इस राज्य का दौरा नहीं किया। मणिपुर में पिछले कई महीनों से हिंसा और अशांति का माहौल है, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं।
ऑपरेशन सिंदूर में कथित नाकामी
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रक्षा अधिकारियों के हवाले से दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के पहले दो दिनों में भारत को प्रधानमंत्री के निर्णयों के कारण नुक़सान उठाना पड़ा। उनकी टिप्पणियाँ साफ़ तौर पर इंडोनेशिया में भारत के रक्षा अधिकारी के कथित बयानों से जुड़ी थीं। हालाँकि, इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि रक्षा अधिकारी की टिप्पणियों को संदर्भ से हटकर देखा गया है और मीडिया रिपोर्टों में वक्ता द्वारा कही गई बात को ग़लत तरीक़े से पेश किया गया है।
हालाँकि, इस ऑपरेशन के बारे में सार्वजनिक रूप से ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन कांग्रेस ने इसे सरकार की रणनीतिक विफलता के रूप में पेश किया है।
ट्रंप के युद्धविराम के दावे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच एक युद्धविराम करवाने में अहम भूमिका निभाई, जिसमें व्यापार सौदे को प्रोत्साहन और दबाव के रूप में इस्तेमाल किया गया। कांग्रेस ने इस दावे को गंभीरता से लिया है और इसे राष्ट्रीय हितों पर सवाल उठाने वाला बताया है। रमेश ने कहा कि सरकार को इस पर साफ़ जवाब देना चाहिए कि क्या भारत ने किसी बाहरी दबाव में कोई समझौता किया।
पहलगाम आतंकी हमले में विफलता
उन्होंने दावा किया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 70 दिन बीत जाने के बावजूद दोषियों को न्याय के कटघरे में नहीं लाया जा सका है। उन्होंने यह भी कहा कि ये आतंकी संभवतः पहले पूंछ (दिसंबर 2023) और गगनगीर व गुलमर्ग (अक्टूबर 2024) में हुए आतंकी हमलों में शामिल थे। उनके अनुसार यह विफलता सरकार की सुरक्षा नीतियों की कमी को उजागर करती है।
कांग्रेस का यह हमला प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा से ठीक पहले आया है। यानी पार्टी इसे एक राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है। मणिपुर, ऑपरेशन सिंदूर, ट्रंप के दावे और पहलगाम हमले जैसे मुद्दों को उठाकर कांग्रेस ने सरकार को घेरने की रणनीति अपनाई है।
पीएम के विदेश दौरे में क्या?
विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी अपनी आठ दिन की यात्रा के दौरान ब्राजील के अलावा, घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, और नामीबिया भी जाएंगे।
- पहला पड़ाव: मोदी 2 से 3 जुलाई तक घाना की यात्रा करेंगे।
- दूसरा पड़ाव: घाना से, मोदी 3 से 4 जुलाई तक दो दिन की यात्रा के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो जाएंगे।
- तीसरा पड़ाव: 4 से 5 जुलाई तक मोदी अर्जेंटीना का दौरा करेंगे।
- चौथा पड़ाव: ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा के निमंत्रण पर मोदी ब्राजील जाएंगे। 5 से 8 जुलाई तक मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और फिर राजकीय यात्रा करेंगे।
- अंतिम पड़ाव: यात्रा के आखिरी चरण में मोदी नामीबिया जाएंगे।