LIVE: Press Briefing by Congress President Shri @kharge in New Delhi.https://t.co/at9dgShAmo
— Congress (@INCIndia) February 8, 2024
कांग्रेस लाई ब्लैक पेपरः केंद्र हर मोर्चे पर फेल, मोदी ने कहा- काला टीका
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
भाजपा कांग्रेस के खिलाफ व्हाइट पेपर लाने की तैयारी कर रही है और बार-बार इस बारे में प्रचार कर रही थी। लेकिन कांग्रेस ने गुरुवार 8 फरवरी को केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ पिछले दस वर्षों के उसके काम के आधार पर ब्लैक पेपर जारी किया। इस ब्लैक पेपर में यह भी आरोप लगाया गया है कि दस वर्षों में भाजपा विपक्ष के 411 विधायकों को तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल कर चुकी है। कई कांग्रेस सरकारों को जबरन गिरवा चुकी है। कांग्रेस के ब्लैक पेपर पर पीएम मोदी ने तंज किया। जानिएः
