लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को एक बार फिर दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने अपनी संपत्तियों के नुकसान पर चुप्पी साध रखी थी। उन्होंने इसे "अपराध" बताते हुए और विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयानों का हवाला देते हुए कहा पाकिस्तान को पहले से सूचित करना गलत था। बीजेपी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी को सिंदूर के सौदागर तक कह डाला।