राहुल गांधी का विदेश दौरा उनके बयानों के कारण कई बार सुर्खियों में आ जाता है। पिछली बार जब वो अमेरिका और यूरोपीय देशों की यात्रा पर गए तो भाजपा ने आरोप लगाया कि उन्होंने विदेशों से भारत के आंतरिक हालात का हवाला देकर मदद मांगी। हालांकि राहुल ने उन देशों में भारत में बढ़ती नफरत का मामला उठाया था और इस तरफ मानवाधिकार संगठनों का ध्यान आकर्षित किया था।