सोनिया गांधी ने ग़ज़ा में इसराइल के सैन्य अभियानों को 'नरसंहार' करार दिया और और इस पर चुप्पी साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मोदी सरकार की ग़ज़ा संकट पर चुप्पी को 'मानवता के खिलाफ अपमान' और 'भारत के संवैधानिक मूल्यों के साथ कायरतापूर्ण विश्वासघात' बताया। ‘गजा संकट पर मूकदर्शक मोदी सरकार’ शीर्षक से दैनिक जागरण में प्रकाशित अपने लेख में सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री से भारत की ऐतिहासिक विरासत के अनुरूप 'स्पष्ट, साहसिक और निष्पक्ष' ढंग से बोलने की अपील की है।