कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान ने कि ‘देश की सीमा में कोई घुसपैठ नहीं हुई है’, देश को झकझोर कर रख दिया है। सोनिया ने मंगलवार को कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि अप्रैल-मई 2020 से लेकर अब तक चीनी सेना ने पैंगोग त्सो, गलवान घाटी में हमारी सीमा में घुसपैठ की है लेकिन सरकार अपने चरित्र के अनुरूप सच्चाई से मुंह मोड़ रही है।
मोदी के घुसपैठ नहीं होने के बयान ने देश को झकझोर दिया: सोनिया
- देश
- |
- 23 Jun, 2020
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान ने कि देश की सीमा में कोई घुसपैठ नहीं हुई है, ने देश को झकझोर कर रख दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि घुसपैठ की जानकारी 5 मई को आई लेकिन समाधान के बजाय देश की स्थिति तेज़ी से बिगड़ती गई और 15-16 जून को हिंसक झड़पें हुईं जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए और कई घायल हो गए।