कांग्रेस ने सेबी द्वारा अडानी समूह को कुछ आरोपों में क्लीन चिट दिए जाने के बाद बड़ा हमला किया है। कांग्रेस ने इस कथित ‘मोदानी घोटाले’ की सभी आयामों में गहन जांच की मांग की है। इसमें उसने SEBI की जांच के दायरे और समय पर सवाल उठाए हैं। पार्टी ने इसे केंद्र सरकार और अडानी समूह के बीच कथित साठगांठ का हिस्सा बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए, जिनमें भ्रष्टाचार, कोयले के आयात में अधिक कीमत और सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का दावा शामिल है।