कांग्रेस ने सेबी द्वारा अडानी समूह को कुछ आरोपों में क्लीन चिट दिए जाने के बाद बड़ा हमला किया है। कांग्रेस ने इस कथित ‘मोदानी घोटाले’ की सभी आयामों में गहन जांच की मांग की है। इसमें उसने SEBI की जांच के दायरे और समय पर सवाल उठाए हैं। पार्टी ने इसे केंद्र सरकार और अडानी समूह के बीच कथित साठगांठ का हिस्सा बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए, जिनमें भ्रष्टाचार, कोयले के आयात में अधिक कीमत और सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का दावा शामिल है।
अडानी को SEBI की क्लीन चिट पर कांग्रेस का हमला- 'मोदानी घोटाले की हर ऐंगल से जांच ज़रूरी'
- देश
- |
- 19 Sep, 2025
SEBI द्वारा अडानी समूह को दी गई क्लीन चिट पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया। पार्टी ने मांग की है कि तथाकथित ‘मोदानी घोटाले’ की हर पहलू से स्वतंत्र जांच हो।

जयराम रमेश और गौतम अडानी
कांग्रेस का यह हमला तब आया है जब सेबी यानी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने गुरुवार को हिंडनबर्ग हेरफेर मामले में गौतम अडानी को पाक-साफ़ क़रार दे दिया है। अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए इनसाइडर ट्रेडिंग, शेयर बाजार में हेरफेर और संबंधित पक्षों के लेन-देन के नियमों के उल्लंघन जैसे आरोपों की जांच के बाद सेबी ने इन कार्यवाहियों को बंद कर दिया। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चली इस जांच से लगभग दो साल बाद अडानी ग्रुप को राहत मिली है। 2023 के हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद कंपनी को भारी नुक़सान हुआ है।