सुप्रीम कोर्ट द्वारा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को उनके चीन से जुड़े बयानों पर फटकार लगाए जाने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा कि 2020 के गलवान संघर्ष के बाद से 'हर देशभक्त भारतीय' ने चीन के अतिक्रमण और सीमा पर तनाव को लेकर जवाब मांगा है, लेकिन मोदी सरकार ने अपनी DDLJ यानी 'डिनायल, डिस्ट्रैक्ट, लाई, जस्टिफाई' नीति के तहत सच्चाई को छिपाने और भटकाने का काम किया है। पार्टी ने केंद्र पर आरोप लगाया कि उसने 1962 के बाद भारत को सबसे बड़े क्षेत्रीय नुकसान का सामना करने के लिए मजबूर किया और आर्थिक हितों और कायरता के कारण चीन के साथ सामान्यीकरण की नीति अपनाई।