कांग्रेस ने इसराइल के भारत में राजदूत द्वारा पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ की गई टिप्पणी पर कड़ा ऐतराज जताया है। प्रियंका गांधी ने ग़ज़ा में चल रहे संघर्ष को 'नरसंहार' करार देते हुए एक पोस्ट साझा की थी। जिसके जवाब में इसराइली राजदूत ने इसे 'शर्मनाक हिप्पोक्रेसी' बताया था। इस पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से सवाल किया कि क्या भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को इसराइल तय करेगा।