मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस की इस प्रतिक्रिया से यह पता नहीं चल रहा है कि उसने नई पेंशन स्कीम का स्वागत किया है या विरोध। कांग्रेस दरअसल, सरकारी कर्मचारियों के संगठनों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही है, उसके बाद ही वो इस पर कुछ कहेगी। हालांकि कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) की बहाली की मांग की है और कई राज्यों में आंदोलन भी किया है। कर्मचारी संगठनों ने एनपीएस को भी ठुकरा दिया था। यूपीएस पर कर्मचारी संगठनों की राय का सरकार और विपक्ष दोनों ही इंतजार कर रहे हैं।