कांग्रेस संचालन समिति की आज रविवार को हुई बैठक में जनता के मुद्दों पर आंदोलन खड़ा करने का फैसला किया गया। इसके बारे में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारियों से पूरा रोडमैप मांगा गया है। जिन राज्यों में आगे चुनाव संभावित हैं, वहां की प्रदेश यूनिट से आंदोलन की योजना के बारे में भी जानकारी मांगी गई है। इस बैठक में तय किया गया कि पार्टी का पूर्ण सत्र 15 फरवरी के बाद किसी तारीख को आयोजित किया जाएगा। यह सत्र छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होगा।