हॉलीवु़ड के मशहूर निर्देशक क्रिस्‍टोफर नोलन की चर्चित फिल्‍म 'ओपेनहाइमर' बॉक्‍स ऑफिस पर लोकप्रियता के जहां हर दिन नए कीर्तिमान बना रही है वहीं दूसरी ओर भारत में इसका विरोध भी बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।  फिल्म पर आरोप लग रहा है कि उसने भगवत गीता का अपमान किया है और इससे हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है।