कोरोना के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 68,020 मामले सामने आए हैं। यह बीते साल अक्टूबर के बाद का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 24 घंटों में 291 लोगों की मौत हुई है। भारत में संक्रमितों की संख्या 1,20,39,644 हो गई है जबकि 1,13,55,993 ठीक हो चुके हैं। देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 5,21,808 है और अब तक 1,61,843 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्र सरकार ने कहा है कि अब तक कुल 6,05,30,435 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।