प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात को 8 बजे अपने संबोधन में जैसे ही रात 12 बजे के बाद 21 दिनों तक कंप्लीट लॉकडाउन की घोषणा की, दिल्ली-नोएडा में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। हालात ऐसे थे कि प्रधानमंत्री के घोषणा करते ही दिल्ली की कई कॉलोनियों और नोएडा के सेक्टरों में रहने वाले लोग बेहद फुर्ती से घरों से निकले और कुछ ही मिनटों में सड़कों पर भारी भीड़ जमा हो गयी। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिये यह घोषणा की गई है।
कंप्लीट लॉकडाउन की घोषणा के बाद दिल्ली-नोएडा में दुकानों पर भारी भीड़
- देश
- |
- 24 Mar, 2020
कंप्लीट लॉकडाउन की घोषणा होते ही दिल्ली-नोएडा में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। लोग ज़रूरी सामान लेने के लिये घरों से निकल पड़े।

नोएडा में एक दुकान के बाहर लगी भीड़।