कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ जंग में फ़्रंट लाइन वॉरियर माने जाने वाले पुलिस कर्मी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। देश में कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 2095 और राजधानी दिल्ली में 442 पुलिस कर्मी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के कारण 22 पुलिस कर्मी जान गंवा चुके हैं।