हरियाणा के गुड़गांव (गुरुग्राम) में पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ चल रहे हिरासत अभियान को फिलहाल रोक दिया है। इस अभियान के कारण गुड़गांव समेत हरियाणा के कई शहरों में बड़े पैमाने पर बंगाली बोलने वाले प्रवासियों का पलायन शुरू हो गया था, जिससे घरेलू कामकाज करने वालों का दिल्ली एनसीआर में भारी संकट पैदा हो गया था।