एनटीए का एक परीक्षा केंद्र
इस परीक्षा के स्थगित होने के बीच यह तथ्य उल्लेखनीय है कि 24 जून से संसद का पहला नया सत्र शुरू होने जा रहा है। कांग्रेस के राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं ने पेपर लीक का मामला इसी सत्र में उठाने की घोषणा की है। सरकार ने शुक्रवार को पेपर लीक के खिलाफ नया कानून भी लागू कर दिया है।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक शिक्षा मंत्री को शुक्रवार को एक मैसेजिंग ऐप पर चल रहे कुछ संदेशों के बारे में बताया गया कि सीएसआईआर-यूजीसी नेट का पेपर लीक हो गया है। हालाँकि शिक्षा मंत्रालय को गृह मंत्रालय या I4C (साइबर अपराध से लड़ने के लिए MHA सेंटर) से इस संबंध में कोई इनपुट नहीं मिला था। यूजीसी-नेट के बारे में ऐसा इनपुट मिला था, तब उसे रद्द किया गया था। बहरहाल, एनटीए को अब सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए नया प्रश्न पत्र तैयार कर परीक्षा लेने को कहा गया है।