राहुल गांधी के एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष बनने की संभावना तेज़ हो गई है। खुद राहुल ने शनिवार की शाम कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में कहा कि वे फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर 'विचार करेंगे।'
राहुल ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष फिर बनने पर करेंगे विचार
- देश
- |
- 16 Oct, 2021
क्या कांग्रेस कार्य समिति की बैठक इसलिए बुलाई गई थी कि राहुल गांधी की ताजपोशी एक बार फिर की जाए?

पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों और पूर्व रक्षा मंत्री ए. के. एन्टनी के बार-बार आग्रह करने के बाद राहुल गांधी ने यह बात कही।
बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी की हार के कुछ समय बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया था और एक भावुक व लंबा पत्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम लिखा था।
उन्होंने उस चिट्ठी में पार्टी के बुजुर्ग नेताओं पर उनके साथ सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया था।
उन्होंने उस चिट्ठी में पार्टी के बुजुर्ग नेताओं पर उनके साथ सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया था।