चीन का यह दावा 18वीं सदी में किंग राजवंश द्वारा शुरू की गई परंपरा पर आधारित है, जिसमें प्रमुख लामाओं के चयन के लिए स्वर्ण कलश का उपयोग किया जाता था। हालाँकि, तिब्बती समुदाय इस प्रक्रिया को चीन द्वारा तिब्बत पर नियंत्रण बढ़ाने का एक राजनीतिक हथियार मानता है।
निर्वासित तिब्बती प्रशासन के अध्यक्ष पेन्पा त्सेरिंग ने भी कहा है कि हम चीन के दखल को स्वीकार नहीं करेंगे, दलाई लामा की परंपरा तिब्बती बौद्ध धर्म की आत्मा है और इसका चयन केवल धार्मिक परंपराओं के आधार पर होगा।