दत्तात्रेय होसबाले
होसबले (70) का जन्म कर्नाटक के शिमोगा के सोराब में हुआ था। वह अंग्रेजी साहित्य में एमए हैं। वह 1968 में आरएसएस और फिर 1972 में एबीवीपी से जुड़े थे। वह 1978 में प्रचारक बने। उन्होंने असम के गुवाहाटी में युवा विकास केंद्र की स्थापना में सक्रिय भूमिका निभाई।