पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की रियाद यात्रा के दौरान पाकिस्तान और सऊदी अरब ने एक-दूसरे की रक्षा करने का समझौता किया है। यानी कि अगर इन दोनों देश में किसी भी एक देश पर हमला होता है तो उसे दोनों देशों पर हमला माना जाएगा। इस पर भारत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये कोई नई बात नहीं हैं। इन दोनों देशों के बीच रिश्ते पहले से ही अच्छे हैं बस अब इस दोस्ती को औपचारिक रूप दिया गया है।
पाकिस्तान-सऊदी अरब सैन्य समझौता और भारत का बयान क्या कहता है?
- देश
- |
- |
- 18 Sep, 2025
Pakistan Saudi Arab Defence Agreement and India पाकिस्तान और सऊदी अरब ने रक्षा सहयोग समझौता किया है, जिसके तहत किसी एक देश पर हमला दोनों पर हमला माना जाएगा। जानिए भारत की प्रतिक्रिया, इसके क्षेत्रीय प्रभाव और भारत-सऊदी रिश्तों के संदर्भ में इसका क्या मतलब है।

पाकिस्तान सऊदी अरब सैन्य समझौते के दौरान शहबाज शरीफ और सऊदी किंग एमबीएस