दिल्ली-एनसीआर में फैले प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद केंद्र सरकार भी हरक़त में आ गई है। केंद्र ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा देकर कहा है कि उसने पांच सदस्यों वाली टास्क फ़ोर्स का गठन किया है। यह टास्क फ़ोर्स प्रदूषण को रोकने के लिए दिए गए अदालत के निर्देशों का पालन करवाएगी।
प्रदूषण: अदालत की सख़्ती के बाद चेती केंद्र सरकार, बनाई टास्क फ़ोर्स
- देश
- |
- 3 Dec, 2021
दिल्ली और एनसीआर के शहरों की हवा अभी भी बेहद ख़राब है। इस वजह से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले में बेहद सख़्त है।

केंद्र सरकार ने हलफ़नामे में कहा है कि उसने दिल्ली के अंदर फ्लाइंग स्क्वाड की संख्या बढ़ा दी है। दिल्ली में 124 जगहों पर निरीक्षण टीमों को तैनात कर दिया गया है जो ये सुनिश्चित कर रही हैं कि ट्रक राष्ट्रीय राजधानी के अंदर ना आ पाएं।
सिर्फ़ उन ट्रक को इससे छूट मिलेगी जो सीएनजी से चलते हैं और ज़रूरी सामान लेकर आ रहे हैं।