दिल्ली शराब घोटाले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) गुरुवार 9 मार्च को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता से पूछताछ कर सकता है। पिछली बार भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता से इस मामले में 12 दिसंबर को हैदराबाद में सीबीआई ने सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। ईडी शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रहा है।