दिल्ली पुलिस आज मंगलवार को भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के यूपी में गोंडा स्थित आवास पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक, सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में 12 लोगों के बयान दर्ज करने के लिए पुलिस सिंह के घर पर पहुंची थी। अभी यह पता नहीं चला है कि पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह से उनके आवास पर भी पूछताछ की है या नहीं। लेकिन शाम तक भाजपा सांसद से पुलिस पूछताछ कर सकती है।.
बीजेपी सांसद बृजभूषण के दरवाजे पर दिल्ली पुलिस, 12 लोगों से पूछताछ
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के गोंडा आवास पर आज सुबह दिल्ली पहुंच चुकी है। उसने वहां 12 लोगों से पूछताछ की है, कुछ दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं।
